आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं जो सभी महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। करवा चौथ आने वाली है और करवा चौथ पर हम कैसा लुक ले कैसे अपनी हेयर स्टाइल बनाएं इसके बारे में बताएंगे। (10 Stylish & Beautiful Hair Styles For Karwa Chauth at Home) हम आपको आज कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे जो करवा चौथ पर बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। और अगर आप चाहे तो इन सभी हेयर स्टाइल को साड़ी पर या एथेनिक ड्रेस पर बना सकती हैं। सभी महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति के लिए सजती है सवरति है और वह चाहती है कि उनके पति उनकी तारीफ करें ।और दो लोग भी उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती है।
Simple Juda Design (सिपंल जुडा डिजाईन) Hair styles for Karwa Chauth
सभी महिलाओं को सबसे पहले इस बात की टेंशन होती है। कि हम साड़ी तो पहन लेंगे लेकिन साड़ी के साथ अपनी हेयर स्टाइल कैसे बनाएं जिससे हम बेहद ही खूबसूरत लगे हम साड़ी के साथ इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल में हम पीछे जुड़ा बनाकर फ्लावर लगाएंगे तो बेहद ही सुंदर लगेंगे।
फ्लावर बन हेयर स्टाइल
वैसे तो करवा चौथ पर अधिकतर महिला लहंगे को पहनना पसंद करती है। क्योंकि लहंगे के साथ आप काफी सारी हेयर स्टाइल बना सकती है। लहंगे के साथ आप इस तरह का जुड़ा बना सकते हैं और इसमें ओरिजिनल फुल लगा सकते हैं। आप इसमें बेहद ही सुंदर लगेगी और यह हेयर स्टाइल काफी उभर कर आती है।
मांग टीका हेयर स्टाइल
अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ कुछ सिंपल सी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं ।इस हेयर स्टाइल में आप बीच की मांग निकाल कर मांग टीका भी लगा सकती है। और इस तरह पूरे बालों को कल कर सकते हैं यह कल के साथ बेहद ही सुंदर और अच्छे लगेंगे।
फ्रेंच चोटी हेयर स्टाइल
आप कुछ एथेनिक ड्रेस पहन कर इस तरह की हेयर स्टाइल की ट्राई कर सकते हैं। यह हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेडिंग में है और काफी सुंदर लगती है। इसे आप घर में बनाकर भी ट्राई कर सकती हैं ।आप इस तरह से फ्रेंच स्टाइलिश चोटी बना सकती है और चोटी में चाहे तो बिष्ट लगा सकती हैं या फ्लावर का भी उपयोग कर सकती हैं।
वन साइड जुडा
One
आप इस तरह की हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेडिंग में है इस हेयर स्टाइल में आप साइड की मांग निकाल कर दोनों साइडों से बालों को कल करके एक बन बना सकती हैं। साइड मे बना बन काफी सुंदर लगता है। ईस बन के साथ आप इसमें एक छोटा सा क्लिप लगा सकती हैं यह हेयर स्टाइल दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
फैऩसी ओपन हेयर स्टाइल
महिलाएं ज्यादातर जुड़ा बनाना पसंद करती है। लेकिन अगर आप खुले बाल रखना चाहती हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकती है। इस हेयर स्टाइल में आप आगे की तरफ बालों को निकाल कर पफ बना सकती है और ईस तरह फैऩसी टीयारा का युज कर सकती है।
क्रिंपिंग जुड़ा हेयर स्टाइल
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं जुड़ा बनाना पसंद करती है। जितने भी फेस्टिवल्स हो या फिर पूजा पाठ हो महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ा बनाना ही प्रिफर करती है हालांकि जुड़ा अपने आप में काफी सुंदर लगता है। आप करवा चौथ पर कैंपिंग करवा कर इस तरह की हेयर स्टाइल यूज कर सकती हैं।आप भी इस तरह बन बनाकर पीछे गजरा लगा सकती हैं।
पाेनि हेयर स्टाइल
आप इस तरह से आगे से बालों के लेयर लेकर पीछे पाेनि की तरह बालों को फोल्ड कर सकती हैं। जैसे कि इसइल हेयर स्टाइल में दिखाया गया है पाेनि की तरह हम इसमें रबर बैंड लगा सकते हैं रबड़ बैंड लगाने के बाद आप चाहे तो इसमें बिस्ट का यूज कर सकती हैं चाहे तो हेयर क्लिप का यूज कर सकती हैं। यह दिखने में बेहद ही खूबसूरत लग रही है आप चाहे तो इस हेयर स्टाइल को साड़ी पर या लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल ओपन हेयर स्टाइल
भारतीय महिलाएं वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। अगर आप करवा चौथ पर एक सिंपल लुक लेना चाहती हैं कि दिखने में अच्छा भी लगे और दो लोग तारीफ भी करें तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें आप सिंपल हेयर ओपन करके हेयर बैंड का युज कर सकती हैं।
फैऩसी हेयर एसेसरीज डिजाईन
महिलाएं करवा चौथ पर इस तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती है। यह हेयर स्टाइल भी साड़ी पर काफी सुंदर लगती है चाहे तो आप इसे एथेनिक ड्रेस पर भी बना सकती हैं। इसमें आप ओरिजिनल फ्लावर का यूज भी कर सकती हैं और चाहे तो हेयर एसेसरीज का भी यूज करके इस तरह के हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।