अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

जब बात कहीं फंक्शन में जाने की आती है तो हम यह सोच कर परेशान हो जाते है की क्या पहन कर जाएं। चाहे वो family function हो या किसी friends क्या हो। साड़ी तो हर girls की पहली पसंद होती हैं हम बस यही सोचते ही कोई sexy साड़ी पहन जाएं  पर हर बार की तरह वही same half sleeves की साड़ी पहन कर बोर हो जाते है। ऐसे में खुद stylish दिखाने के लिए आप किसी actress के Latest stylish blouse designs को भी copy कर सकते है और खुद को सबसे अलग और spacial भी बना सकती है। आईये जानते है कुछ खास Latest stylish blouse designs के बारे में।

Try Latest stylish blouse designs –

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज-

अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज बिल्‍कुल latest design का यंग look के होते हैं। और स्लिम body पर ये काफी फबते हैं। जॉर्जेट की साड़ी के साथ ये काफी अच्‍छे लगते हैं। इस तरीके के ब्‍लाउज पर ओपन पल्‍लू की साड़ी नहीं बांधी जाती है।

अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

पफ़ स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज-

अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

पफ़ स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज हो बंगाली स्‍टाइल के ब्‍लाउज होते हैं। आप हाईट में छोटी हों या बड़ी, आपको बदन मोटा हों या स्लिम हो , हर body type पर ये ब्‍लाउज अच्‍छे लगते हैं।

लॉग नेट स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज-

अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

आजकल  नेट काफी trend में है जिसे  कि हर कोई पहनना चाहता है। इन दिनों नेट स्‍लीव्‍स के ब्‍लाउज जोरों पर हैं। हर कोई इसे कैरी कर सकता है। स्‍लीव्‍सलेस ब्‍लाउज में नेट की बाहें मैच करवाकर भी लगवाई जा सकती है।

वन साइड शोल्‍डर ब्‍लाउज

यह ब्‍लाउज का सबसे different style हैं जिस ओर साड़ी का पल्‍लू आता है उस ओर स्‍लीव्‍स नहीं होती है और दूसरी ओर स्‍लीव्‍स होती है। ब्‍लाउज पर भारी काम होता है और इसे प्‍लेन साड़ी के साथ पहना जाता है।

Must Read :  ऑक्सिडाइज़्ड गहनों का ट्रेंड

लम्‍बे ब्‍लाउज-

अपनाएं स्टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

पुराना दौर लम्बे में ब्‍लाउज काफी popular थे पर अब वही दौर वापस आ चूका है। लोगों को फिर से फिट और लम्‍बे ब्‍लाउज पसंद आने लगे। इस तरीके के ब्‍लाउज में बॉडी फिगर उभरकर सामने आता है। इसमें आपको पल्‍लू भी क्रिएटिव अंदाज से डालना होता है।

इल्‍यूजन नेकलाइन ब्‍लाउज-

Latest stylish blouse designs
Latest stylish blouse designs

इस तरीके के ब्‍लाउज में शानदार लुक आता है। इसमें ब्‍लाउज, थोड़ा फुल फैब्रिक और उस पर बाकी का नेट या मलमल के कपड़े का होता है। यह सेक्‍सी लुक देता है। ट्रेडीशनल साड़ी को मॉर्डन लुक देना हों तो ब्‍लाउज से ट्वीस्‍ट दे सकते हैं।

बैकलेस बिब ब्‍लाउज-

Latest stylish blouse designs
Latest stylish blouse designs

आगे से पूरा ब्‍लाउज नॉर्मल डिजाइन का और पीछे से बैकलेस और ऊपर से बिब लगा हुआ; सुनने में ही काफी sexy लग रहा है तो पहनने में कैसा होगा। यकीन मानिए, इसे पहनने के बाद आप तो पार्टी में छा जाएगी।

Ferry Khan

मेरा नाम फैरी खान है। मैंने Education में BCA किया है। बचपन से ही मुझे पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। यही कारण है कि Blogging में बहुत समय से मेरी रूचि रही है। यह Blog मैंने मेरी ही जैसी अन्य लड़कियों और महिलाओं को कुछ जरूरी एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है। यह Blog आपको Personal Care, fashion, Love & Sex, relationships, Jobs & Career, Parenting, Some Interesting Stories के बारे में जानकारी देते हुए आपको सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाता है। इसके जरिए आप अपने अधिकारों को जानते हुए खुद को सही चुनाव के लिए तैयार कर सकती है।

Leave a Reply