करवा चौथ के लिए 10 Stylish & Beautiful हेयर स्टाइल्स

आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं जो सभी महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। करवा चौथ आने वाली है और करवा चौथ पर हम कैसा लुक ले कैसे अपनी हेयर स्टाइल बनाएं इसके बारे में बताएंगे। (10 Stylish & Beautiful Hair Styles For Karwa Chauth at Home) हम आपको आज कुछ ऐसे लुक्स दिखाएंगे जो करवा चौथ पर बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। और अगर आप चाहे तो इन सभी हेयर स्टाइल को साड़ी पर या एथेनिक ड्रेस पर बना सकती हैं। सभी महिलाएं करवा चौथ पर अपने पति के लिए सजती है सवरति है और वह चाहती है कि उनके पति उनकी तारीफ करें ।और दो लोग भी उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती है।

Simple Juda Design (सिपंल जुडा डिजाईन) Hair styles for Karwa Chauth

Simple Juda Design : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

सभी महिलाओं को सबसे पहले इस बात की टेंशन होती है। कि हम साड़ी तो पहन लेंगे लेकिन साड़ी के साथ अपनी हेयर स्टाइल कैसे बनाएं जिससे हम बेहद ही खूबसूरत लगे हम साड़ी के साथ इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल में हम पीछे जुड़ा बनाकर फ्लावर लगाएंगे तो बेहद ही सुंदर लगेंगे।

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

Flower Bun " Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

वैसे तो करवा चौथ पर अधिकतर महिला लहंगे को पहनना पसंद करती है। क्योंकि लहंगे के साथ आप काफी सारी हेयर स्टाइल बना सकती है। लहंगे के साथ आप इस तरह का जुड़ा बना सकते हैं और इसमें ओरिजिनल फुल लगा सकते हैं। आप इसमें बेहद ही सुंदर लगेगी और यह हेयर स्टाइल काफी उभर कर आती है।

Must Read :  आइये जाने कैसे हो आपका सैक्सी और स्टाइलिश लुक

मांग टीका हेयर स्टाइल

Mang Teeka " Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ कुछ सिंपल सी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं ।इस हेयर स्टाइल में आप बीच की मांग निकाल कर मांग टीका भी लगा सकती है। और इस तरह पूरे बालों को कल कर सकते हैं यह कल के साथ बेहद ही सुंदर और अच्छे लगेंगे।

फ्रेंच चोटी हेयर स्टाइल

French Choti : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

आप कुछ एथेनिक ड्रेस पहन कर इस तरह की हेयर स्टाइल की ट्राई कर सकते हैं। यह हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेडिंग में है और काफी सुंदर लगती है। इसे आप घर में बनाकर भी ट्राई कर सकती हैं ।आप इस तरह से फ्रेंच स्टाइलिश चोटी बना सकती है और चोटी में चाहे तो बिष्ट लगा सकती हैं या फ्लावर का भी उपयोग कर सकती हैं।

वन साइड जुडा

One

आप इस तरह की हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल भी काफी ट्रेडिंग में है इस हेयर स्टाइल में आप साइड की मांग निकाल कर दोनों साइडों से बालों को कल करके एक बन बना सकती हैं। साइड मे बना बन काफी सुंदर लगता है। ईस बन के साथ आप इसमें एक छोटा सा क्लिप लगा सकती हैं यह हेयर स्टाइल दिखने में बहुत ही सुंदर लगता है।

फैऩसी ओपन हेयर स्टाइल

Open Hairs : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

महिलाएं ज्यादातर जुड़ा बनाना पसंद करती है। लेकिन अगर आप खुले बाल रखना चाहती हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकती है। इस हेयर स्टाइल में आप आगे की तरफ बालों को निकाल कर पफ बना सकती है और ईस तरह फैऩसी टीयारा का युज कर सकती है।

Must Read :  कैसे पीरियड्स में करे टेंशन फ्री होकर कर सफर

क्रिंपिंग जुड़ा  हेयर स्टाइल

Crimping Juda : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

वैसे तो ज्यादातर महिलाएं जुड़ा बनाना पसंद करती है। जितने भी फेस्टिवल्स हो या फिर पूजा पाठ हो महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ा बनाना ही प्रिफर करती है हालांकि जुड़ा अपने आप में काफी सुंदर लगता है। आप करवा चौथ पर कैंपिंग करवा कर इस तरह की हेयर स्टाइल यूज कर सकती हैं।आप भी इस तरह बन बनाकर पीछे गजरा लगा सकती हैं।

पाेनि हेयर स्टाइल

Poni Hairs : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

आप इस तरह से आगे से बालों के लेयर लेकर पीछे पाेनि की तरह बालों को फोल्ड कर सकती हैं। जैसे कि इसइल हेयर स्टाइल में दिखाया गया है पाेनि की तरह हम इसमें रबर बैंड लगा सकते हैं रबड़ बैंड लगाने के बाद आप चाहे तो इसमें बिस्ट का यूज कर सकती हैं चाहे तो हेयर क्लिप का यूज कर सकती हैं। यह दिखने में बेहद ही खूबसूरत लग रही है आप चाहे तो इस हेयर स्टाइल को साड़ी पर या लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं।

सिंपल ओपन हेयर स्टाइल

Simple Open Hair : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

भारतीय महिलाएं वैसे तो ज्यादातर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। अगर आप करवा चौथ पर एक सिंपल लुक लेना चाहती हैं कि दिखने में अच्छा भी लगे और दो लोग तारीफ भी करें तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें आप सिंपल हेयर ओपन करके हेयर बैंड का युज कर सकती हैं।

फैऩसी हेयर एसेसरीज डिजाईन

Hair Accessories Design : Beautiful Hair Styles for Karwa Chauth at Home

महिलाएं करवा चौथ पर इस तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती है। यह हेयर स्टाइल भी साड़ी पर काफी सुंदर लगती है चाहे तो आप इसे एथेनिक ड्रेस पर भी बना सकती हैं। इसमें आप ओरिजिनल फ्लावर का यूज भी कर सकती हैं और चाहे तो हेयर एसेसरीज का भी यूज करके इस तरह के हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

Must Read :  Attractive Blouse Design For Special Occasion

 

Ferry Khan

मेरा नाम फैरी खान है। मैंने Education में BCA किया है। बचपन से ही मुझे पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। यही कारण है कि Blogging में बहुत समय से मेरी रूचि रही है। यह Blog मैंने मेरी ही जैसी अन्य लड़कियों और महिलाओं को कुछ जरूरी एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है। यह Blog आपको Personal Care, fashion, Love & Sex, relationships, Jobs & Career, Parenting, Some Interesting Stories के बारे में जानकारी देते हुए आपको सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाता है। इसके जरिए आप अपने अधिकारों को जानते हुए खुद को सही चुनाव के लिए तैयार कर सकती है।

Leave a Reply