शादी के बाद ऐसा हो आपका मेकअप

  हर नयी दुल्हन चाहती है कि उसके ससुराल में उसके style और looks की चर्चा हो, और वह अपनी looks से न सिर्फ़ अपने husband का बल्कि अपने ससुराल वालों का भी दिल जीत ले। हर bride चाहती है कि उसका look सबको attractive लगे शादी के बाद की रस्मो में भी हम चाहते है की हमारा makeup अलग लगे। शादी के बाद इन makeup tricks से आप अपने look को ख़ूबसूरत के साथ-साथ trendy बना सकती हैं।

मॉइस्चराइज़र use करे 

 सर्दिओ में हमारी skin बहुत जल्दी dry हो जाती है इसलिए चेहरे पर moisturizer लगाएं और बेस को set करने के लिए powder का इस्तेमाल करें। moisturizer और liquid foundation से बनाए गए बेस glossy look को पाने में आपकी मदद करेंगे और fresh  look के साथ-साथ ये आपकी skin को नमी प्रदान करते हैं।

हाइलाइट करे 

makeup को Highlights करने के लिए shimmers का use किया जा सकता है, जो light के reflection से शाइनी और ख़ूबसूरत नजर आती है. glossy फ़िनिश के लिए शिमर्स को लिक्विड फ़ांउडेशन के साथ मिला कर लगाएं या शिमर बेस्ड फ़ाउडेशन, पाउडर शिमर्स का इस्तेमाल करें. यदि आप ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल न करना चाहें तो ब्लश ऑन से भी चीक्स हाइलाइट कर सकती हैं. हो सके तो इस मौसम में क्रीमी ब्लश ऑन इस्तेमाल करें।

स्मोकी लुक

आप अपनी आंखों को smoky look दे सकती हैं। classy look  पाने के लिए आप अपनी आइलिड पर अपनी dress  से matching कलर का मेकअप करें। फिर आंखों के बाहरी हिस्से पर black shade लगाकर smug करें। निचली लैशलाइन पर स्मज जेल लाइनर लगाएं और लैशेस पर लॉन्ग लैश मस्कारा का डबल कोट लगाएं। रात में थोड़ा-सा और शिमर ऐड करने के लिए शिमर का use भी कर सकती हैं। साथ ही smoky eye makeup के साथ bright कलर की lipstick लगाने से बचें, ताकि आपका look संतुलित रहे।

Must Read :  डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

 

लिपस्टिक

 

आंखों पर डार्क मेकअप करने के बाद lips पर pink , peach या brown shade की lipstick लगाएं। long stay  lipstick आमतौर पर मैट होती है, इसलिए lipstick लगाने से पहले पर लिप बाम ज़रूर लगाएं. ताकि होंठ रूखे ना हो जाएं और उनका मॉइस्चराइज़र बना रहे. होंठों को चमकीला दिखाने के लिए ऊपर से ग्लॉस की कोट भी लगा लें।

नेल आर्ट

 

आपके हाथ बेहद खुबसुरसत बने रहे, इसलिए अपने nails पर आप ख़ूबसूरत नेल आर्ट करवा सकती हैं। आप अपने ड्रेसेस से मैच करते हुए ख़ूबसूरत stones ,diamonds , Perls को अपने nails पर लगवा सकती हैं। अपने लुक को पारंपरिक टच देने के लिए अपने माथे को डिज़ाइनर बिंदी से ज़रूर सजाएं।

हाई बन

high bun बन ज़रूर बनाएं क्योंकि आजकल यह ख़ूब trend में है और इसको stylish ऐक्सेसरीज़ और Bobby pins से सजाएं। side messy bun मे या फिर messy side bread भी बना सकती हैं। बन को ताज़ा फूलों और ब्रेड को बीड्स से सजाकर आप अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

 

 

 

Ferry Khan

मेरा नाम फैरी खान है। मैंने Education में BCA किया है। बचपन से ही मुझे पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। यही कारण है कि Blogging में बहुत समय से मेरी रूचि रही है। यह Blog मैंने मेरी ही जैसी अन्य लड़कियों और महिलाओं को कुछ जरूरी एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है। यह Blog आपको Personal Care, fashion, Love & Sex, relationships, Jobs & Career, Parenting, Some Interesting Stories के बारे में जानकारी देते हुए आपको सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाता है। इसके जरिए आप अपने अधिकारों को जानते हुए खुद को सही चुनाव के लिए तैयार कर सकती है।

Leave a Reply